0:01
दोस्तों कभी आपने सोचा है कि आपकी जिंदगी में कितनी बार ऐसा हुआ है कि आपने दिल से
0:07
कुछ चाहा और वह मैजिकली मिल गया और कभी-कभी आप कितना भी ट्राई कर लो चीजें
0:13
होती ही नहीं। क्यों? यही सवाल है जिसका जवाब हमें मिलता है इस किताब मैनिफेस्ट द
0:19
अनसीन बाय लूना रिवर्स में। लूना रिवर्स कहती हैं कि मैनिफेस्टेशन इज नॉट अबाउट
0:25
विशफुल थिंकिंग। इट्स अबाउट अलाइनमेंट। यानी सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता जब तक
0:31
आप अपने सबकॉन्शियस बिलीव्स, इमोशंस और एक्शंस को एक सही डायरेक्शन में अलाइन
0:37
नहीं करते। आज हम इस किताब को एक्सप्लोर करेंगे। अंडरस्टैंडिंग मैनिफेस्टेशन एंड
0:43
अलाइनिंग एनर्जी और बिलीव मी अगर आप इसको समझ गए तो आपकी लाइफ में ओपोरर्चुनिटीज
0:49
अट्रैक्ट होना शुरू हो जाएंगी। व्हाट इज मैनिफेस्टेशन?
0:54
सबसे पहले समझते हैं कि मैनिफेस्टेशन है क्या? मैनिफेस्टेशन मींस ब्रिंगिंग समथिंग
1:01
फ्रॉम द अनसीन एनर्जी लेवल इनू द सीन फिजिकल रियलिटी।
1:07
लना रिवर्स कहती है योर एक्सटर्नल वर्ल्ड इज नथिंग बट अ मिरर ऑफ योर इंटरनल वर्ल्ड।
1:13
यानी बाहर की दुनिया आपकी इनर एनर्जी का रिफ्लेक्शन है। एग्जांपल मान लीजिए आपको
1:19
प्रमोशन चाहिए। आप हर रोज सोचते हो आई वांट अ प्रमोशन लेकिन अंदर से आपकी सोच है
1:26
शायद मैं इतना कैपेबल नहीं हूं। शायद मेरे बॉस को मैं पसंद नहीं तो एनर्जी मिसमैच
1:32
है। आउटसाइड आप बोल रहे हो यस बट इनसाइड आप वाइब्रेट कर रहे हो। नो रिजल्ट प्रमोशन
1:38
नहीं मिलेगा। यह किताब सिखाती है कि कैसे इनर अलाइनमेंट क्रिएट करें ताकि आपके
1:45
डिजायर्स एफर्टलेसली अट्रैक्ट हो। इसमें जो स्टेज वन है दैट इज अवेयरनेस ऑफ
1:51
एनर्जी। ल्यू रिवर्स का पहला स्टेप है अवेयरनेस। वो कहती हैं यू कैन नॉट चेंज
1:57
व्हाट यू आर नॉट अवेयर ऑफ। इसका हम रियल लाइफ एग्जांपल लेते हैं। इमेजिन कि आप ट्रैफिक जैम में फंसे हो। आप इरिटेट हो
2:04
रहे हो, होम कर रहे हो। अब सोचो क्या इरिटेशन से ट्रैफिक हट जाएगा? नहीं।
2:11
लेकिन अगर आप अवेयर हो जाओ कि इरिटेशन सिर्फ आपकी एनर्जी वेस्ट कर रहा है तो आप
2:17
उस मोमेंट में रिलैक्स कर सकते हो। म्यूजिक सुन सकते हो या किसी दोस्त को कॉल कर सकते हो। एग्जैक्टली इसी तरह जब हम
2:26
अवेयर होते हैं कि हमारी एनर्जी लो है जैसे फियर, डाउट, जेलसी तभी हम कॉन्शियसली
2:32
उसे बदल सकते हैं। स्टेज टू, बिलीफ सिस्टम्स। मैनिफेस्टेशन का सबसे बड़ा
2:38
बैरियर है लिमिटिंग बिलीव्स। लूना कहती है बिलीव्स आर लाइक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स
2:44
रनिंग इन द बैकग्राउंड ऑफ योर लाइफ। जैसे जब भी हम अपना मोबाइल चलाते हैं या
2:50
कंप्यूटर चलाते हैं तो बहुत सारी चीजें बैकग्राउंड में चलती हैं जिनका हमें कुछ अंदेशा नहीं होता बट वह काम कर रही होती
2:56
हैं। इसी तरह आपके बिलीव्स हैं। आप कुछ भी कर रहे हैं तो वह बैकग्राउंड में चल रहे हैं और आपकी लाइफ को किसी ना किसी तरह से
3:02
प्रभावित कर रहे हैं। अगर बचपन में आपको यह सिखाया गया पैसा कमाना बहुत मुश्किल है
3:09
या रिच लोग ग्रीडी होते हैं तो आपका सबकॉन्शियस हमेशा वेल्थ अट्रैक्ट करने में
3:16
ब्लॉक करेगा यूथ में यह और भी कॉमन है। बहुत लोग सोचते हैं मुझे जॉब भी करनी है।
3:21
बिजनेस मेरे बस का नहीं। बट द ट्रुथ इज यह सिर्फ बिलीफ है। रियलिटी नहीं। इस किताब
3:28
में एक्सरसाइज दिए गए हैं जिससे आप अपने लिमिटिंग बिलीव्स को पकड़ सकते हैं और फिर उन्हें रिलीज कर सकते हैं। स्टेज थ्री में
3:36
बात करेंगे इमोशनल अलाइनमेंट की। अब आती है बात इमोशंस की। लूना कहती है इमोशंस आर
3:42
द फ्यूल ऑफ मैनिफेस्टेशन। एग्जांपल मान लीजिए आपने डिसाइड किया मुझे
3:49
एक हेल्दी रिलेशनशिप अट्रैक्ट करनी है। लेकिन अंदर ही अंदर आप हमेशा लोनलीनेस,
3:55
फियर और रिजेक्शन फील कर रहे हो तो आपकी वाइब्रेशन मैच नहीं होंगी। यूनिवर्स को
4:01
आपका एक्चुअल इमोशन मिलता है। आपके वर्ड्स नहीं। इसीलिए अगर आप लव अट्रैक्ट करना
4:07
चाहते हो तो पहले आपको खुद लव फील करना होगा। सेल्फ लव, ग्रेटट्यूड, कंपैशन।
4:15
स्टेज फोर विजुअलाइजेशन एंड फीलिंग। लूना रिवर्स इस
4:20
स्टेज पर बहुत जोर देते हैं। विजुअलाइजेशन इज नॉट ड्रेमिंग। इट्स रिहर्सिंग योर
4:26
फ्यूचर इन योर माइंड। इसका रियल लाइफ एग्जांपल लेते हैं। एक एथलीट जब ओलंपिक
4:32
रेस के पहले बैठकर विजुअलाइज करता है कि वह ट्रैक पर दौड़ रहा है, फिनिश लाइन क्रॉस कर रहा है, गोल्ड मेडल उठा रहा है
4:39
तो उसका बॉडी और माइंड ऑलरेडी उस रियलिटी को प्रैक्टिस कर रहे होते हैं। एग्जैक्टली
4:44
इसी तरह आप भी अपनी डिजायर्ड लाइफ को विजुअलाइज कर सकते हो। लेकिन कंडीशन है
4:50
फील इट एज इफ इट इज ऑलरेडी डन। स्टेज फाइव इंस्पायर्ड एक्शन। अब आते हैं
4:59
सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप पर। मैनिफेस्टेशन सिर्फ सिंग और रेटिंग नहीं है। लूना कहती
5:06
हैं द यूनिवर्स ओपन्स डोर्स बट यू मस्ट वॉक थ्रू देम। अगर आप सोचते हो आई वांट अ
5:13
न्यू जॉब और आप बस अमेशंस बोलते हो लेकिन रिज्यूे अपडेट नहीं करते। इंटरव्यू के लिए
5:20
अप्लाई नहीं करते तो जॉब कैसे मिलेगी? यूनिवर्स आपको अपॉर्चुनिटीज देगा लेकिन
5:27
आपको इंस्पायर्ड एक्शन लेना पड़ेगा। अब एक रियल लाइफ एग्जांपल लेते हैं। मान लीजिए
5:34
एक 25 साल का स्टूडेंट है रोहन। रोहन चाहता है कि उसे अब्रॉड स्टडी स्कॉलरशिप
5:41
मिले। पहले तो सिर्फ सोचता है काश मुझे स्कॉलरशिप मिल जाए। लेकिन अंदर डाउट है
5:47
मेरे मार्क्स अच्छे नहीं है। शायद पॉसिबल नहीं। फिर उसने मैनिफेस्टेशन द अनसीन
5:53
पढ़ा। उसने पहले लिमिटिंग बिलीफ को आइडेंटफाई किया। आई एम नॉट वर्दी और उसे
5:59
रिलीज किया। हर दिन 10 मिनट वो विजुअलाइज करता कि वह अब्रॉड कैंपस में है। नए
6:06
फ्रेंड्स बना रहा है। क्लासेस अटेंड कर रहा है। इमोशनली वह ग्रेटट्यूड फील करता
6:12
जैसे ऑलरेडी मिल गया हो। और साथ ही इंस्पायर्ड एक्शन भी लेता, रिसर्च करता,
6:18
फॉर्म्स भरता, प्रोफेसर्स को ईमेल करता, रिजल्ट 6 महीने में उसे जर्मनी से
6:23
स्कॉलरशिप मिल गई। सो मोरल ऑफ द स्टोरी इज अलाइनमेंट प्लस एक्शन इज इक्वल टू
6:29
मैनिफेस्टेशन। तो दोस्तों, अभी तक हमने सीखा मैनिफेस्टेशन सिर्फ सोचना नहीं एनर्जी
6:36
एलाइन करना है। अवेयरनेस से शुरू होता है ट्रांसफॉर्मेशन। लिमिटिंग बिलीव्स ही सबसे
6:43
बड़ा ब्लॉक है। इमोशंस फ्यूल है। विजुअलाइजेशन रिहर्सल है और बिना एक्शन
6:49
कोई मैनिफेस्टेशन पॉसिबल नहीं। सो अगर आप भी चाहते हो कि आपकी ड्रीम जॉब, हेल्दी
6:55
रिलेशनशिप या फाइनेंशियल फ्रीडम आपकी रियलिटी बने, तो यह पांच स्टेप्स आज से
7:01
प्रैक्टिस करना शुरू करो। दोस्तों, अभी तक हमने समझा कि
7:07
मैनिफेस्टेशन सिर्फ विशु थिंकिंग नहीं है। यह है इनर अलाइनमेंट और कॉन्शियस एक्शन का
7:15
गेम। अब आगे हम डव करेंगे उस स्ट्रक्चरर्ड 10 स्टेज प्रोसेस की ओर जो लीना रिवर्स ने
7:22
इस किताब में बताया है। याद रखो यह स्टेजेस ऐसे हैं जैसे एक रोड मैप। अगर आप
7:30
इनको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो तो आप अपनी लाइफ में वो रिजल्ट्स देखोगे जो पहले
7:36
इंपॉसिबल लगते थे। स्टेज वन क्लेरिटी ऑफ डिजायर। सबसे पहले आपको क्रिस्टल क्लियर
7:44
होना पड़ेगा कि आप चाहते क्या हैं। लूना रिवर्स कहती है और लिखती है द यूनिवर्स
7:50
रिसोंड टू क्लेरिटी नॉट कन्फ्यूजन। मतलब संसार आपकी क्लेरिटी को सुनता है। आपकी
7:57
कंफ्यूजन को नहीं। इमेजिन कि आप एक रेस्टोरेंट में जाते हो
8:02
और वेटर को बोलते हो कुछ भी ले आओ तो क्या मिलेगा? रैंडम डिश। लेकिन अगर आप
8:09
कॉन्फिडेंटली बोलो पनीर, टिक्का, मसाला विद बटर नान तो वही आएगा। एग्जजेक्टली यही
8:16
बात आपके गोल्स पर लागू होती है। यूनिवर्स को पता होना चाहिए कि आप स्पेसिफिकली क्या
8:22
चाहते हो। स्टेज टू रिलीजिंग लिमिटिंग बिलीव्स। लूना रिवर्स कहती हैं, योर
8:30
डिजायर्स कैन नॉट लैंड इन अ फील्ड ऑफ डाउट। आपकी इच्छाएं कभी भी शक और डाउट की
8:37
जमीन पर नहीं उतर सकती। एग्जांपल अगर कोई स्टूडेंट सोचता है मुझे आईएएस बनना है
8:45
लेकिन साथ ही यह बिलीव रखता है मेरे जैसे मिडिल क्लास बैकग्राउंड वाले लोग आईएएस
8:50
नहीं बनते तो डिजायर और बिलीफ कॉन्फ्लिक्ट करेंगे। इसीलिए सबसे पहले आपको अपने
8:57
सबकॉन्शियस डाउट्स को आइडेंटिफाई और रिलीज करना होगा। प्रैक्टिकल टिप एक नोटबुक लो
9:05
और लिखो मनी मींस सक्सेस मींस और देखो कि कौन से नेगेटिव बिलीव्स बार-बार आते हैं।
9:13
स्टेज थ्री इमोशनल शिफ्टिंग। अब आता है इमोशंस कर रोल। लूना रिवर्स कहती है
9:21
इमोशंस आर योर कंपास। दे टेल यू वेयर यू आर हेडेड। मतलब भावनाएं आपकी कंपास हैं।
9:31
यह बताती हैं कि आप किस दिशा में बढ़ रहे हो। एग्जांपल अगर आप किसी जॉब इंटरव्यू से
9:37
पहले बार-बार नर्वस फील कर रहे हो तो इसका मतलब है कि आप रिजेक्शन को अट्रैक्ट कर
9:43
रहे हो। लेकिन अगर आप कॉन्फिडेंस और एक्साइटमेंट फील करते हो तो वह एनर्जी
9:49
इंटरव्यूअर तक भी पहुंचती है। प्रैक्टिस जब भी नेगेटिव फीलिंग आए उससे लड़ो मत। बस
9:56
पूछो मैं अभी क्या चूस कर सकता हूं जिससे मुझे बेटर फीलिंग आए।
10:04
आगे बात करते हैं स्टेज फोर विजुअलाइजेशन विद इमोशन। विजुअलाइजेशन के बारे में लूना
10:10
रिवर्स लिखती हैं, डोंट जस्ट सी योर फ्यूचर। फील इट नाउ। मतलब सिर्फ अपने
10:17
भविष्य को देखो मत। उसे अभी महसूस करो। मान लीजिए आप कार खरीदना चाहते हो। सिर्फ
10:23
यह इमेजिन मत करो कि शोरूम में खड़े हो। इमेजिन करो कि आप स्टीयरिंग व्हील पकड़
10:28
रहे हो। कार की नई लेदर सीट्स की स्मेल ले रहे हो। हवा आपके बालों को छू रही है।
10:35
यानी एक्सपीरियंस एज इफ इट इज रियल राइट नाउ। विजुअलाइजेशन तभी पावरफुल है जब
10:42
उसमें इमोशन भरपूर जुड़ा हो। आगे स्टेज
10:47
फाइव। ग्रेटट्यूड प्रैक्टिस। लना रिवर्स कहती हैं ग्रेटट्यूड इज द फ्रीक्वेंसी ऑफ
10:53
अबंडेंस मतलब कृतज्ञता अबंडेंस की फ्रीक्वेंसी है। ग्रेटट्यूड का एक और मतलब
11:01
शुक्रगुजारी भी है। एग्जांपल अगर आपको लगता है कि आपके पास कुछ नहीं है तो आप
11:07
स्केसिटी अट्रैक्ट करोगे। लेकिन अगर आप हर दिन यह लिखो आई एम ग्रेटफुल फॉर माय
11:12
हेल्थ, माय होम, माय फ्रेंड्स तो ऑटोमेटिकली आपकी वाइब्रेशन अबंडेंस पर
11:18
शिफ्ट हो जाएंगी। प्रैक्टिकल टिप हर दिन सोने से पहले तीन चीजें लिखो जिसके लिए आप
11:24
थैंकफुल हो। स्टेज सिक्स टेकिंग इंस्पायर्ड एक्शन। लूना रिवर्स लिखती है द
11:31
यूनिवर्स रिवार्ड्स द ब्रेव स्टेप नॉट द वेटिंग विश। मतलब संसार बहादुर कदम को
11:38
रिवॉर्ड करता है। इंतजार करती इच्छा को नहीं। एग्जांपल अगर कोई चाहता है कि उसे
11:44
सिंगिंग में करियर बनाना है तो सिर्फ मिरर के सामने गाने से कुछ नहीं होगा। उसे ओपन
11:50
माइक नाइट्स पर जाना होगा। रिकॉर्डिंग्स करनी होगी। लोगों तक अपनी आवाज पहुंचानी
11:55
होगी। इंस्पायर्ड एक्शन का मतलब है वो स्टेप्स जो आपको आपके हार्ट को सही रखते
12:01
हैं। स्टेज सेवन ट्रस्ट द टाइमिंग। मैनिफेस्टेशन का एक और प्रिंसिपल है
12:08
ट्रस्ट यानी विश्वास। लूना कहती है डिलेज़ आर नॉट डिनाइल्स दे आर प्रिपरेशंस मतलब
12:14
देरी का मतलब इंतकार इंकार नहीं बल्कि तैयारी है। जहां देर है वहां अंधेर नहीं
12:22
है। एग्जांपल अगर आपको जॉब नहीं मिल रही तो शायद अभी आप सही स्किल डेवलप कर रहे
12:28
हो। यूनिवर्स आपको तैयार कर रहा है। स्टेज एट एंबडी द न्यू आइडेंटिटी।
12:36
यह स्टेज बहुत पावरफुल है। लूना कहती है बी द पर्सन हु ऑलरेडी हैस व्हाट यू वांट
12:42
ट्रांसलेशन वो इंसान बनो जिसको जिसके पास वो चीज पहले से है जो तुम चाहते हो।
12:47
एग्जांपल अगर आप एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हो तो अभी से एंटरप्रेन्योर की तरह सोचो
12:52
बिहेव करो नेटवर्क बनाओ। डोंट वेट फॉर द मिलियन डॉलर आईडिया एमबॉडी द रोल नाउ। और
12:58
यही सही बात सेम बात एटॉमिक हैबिट्स बुक में भी बताई गई है आइडेंटिटी शिफ्ट के
13:04
बारे में कि अगर आप जैसा बनना चाहते हो अपनी आइडेंटिटी वैसी क्रिएट करो। अगर आप एक फिट इंसान बनना चाहते हो तो लोगों को
13:11
बताना स्टार्ट करो कि मैं एक फिट इंसान बनना चाहता हूं और एक फिट इंसान की आइडेंटिटी धारण करो। स्टेज नाइन डेली
13:20
रिचुअल्स मैनिफेस्टेशन तभी स्टेबल रहती है जब आप रिचुअल्स फॉलो करते हैं। लना रिवर्स
13:27
सजेस्ट करती है मॉर्निंग अमेशंस मेडिटेशन जर्नलिंग। वो कहते हैं कंसिस्टेंसी इज द
13:32
ब्रिज बिटवीन ड्रीमिंग एंड लिविंग। इसका मतलब कंसिस्टेंसी ही ड्रीमिंग और लिविंग
13:38
के बीच का पुल है जो दोनों को जोड़ता है। नेक्स्ट स्टेज सेलिब्रेट स्मॉल विंस।
13:44
फाइनली लूना कहती है सेलिब्रेट ईच स्मॉल साइन। इट मींस एलाइनमेंट इज वर्किंग। हर
13:51
छोटे संकेत को सेलिब्रेट करो। यह बताता है कि एलाइनमेंट काम कर रही है। अगर आपने नई
13:58
जॉब अट्रैक्ट करने का इंटेंशन सेट किया और सडनली किसी रिक्रूटर का रैंडम कॉल आया तो
14:04
उसे साइन मानो। तो दोस्तों अब तक हमने सीखा यूनिवर्स को क्लेरिटी चाहिए।
14:10
कंफ्यूजन नहीं। डाउट्स और लिमिटिंग बिलीव्स रिलीज करना जरूरी है। इमोशंस
14:17
कंपास है। ग्रेटट्यूड फ्यूल है। विजुअलाइजेशन पावरफुल है जब इसमें फीलिंग्स जुड़ी हो। इंस्पायर्ड एक्शन और
14:25
ट्रस्ट ही असली रिजल्ट्स लाते हैं। और छोटे-छोटे विंस को सेलिब्रेट करना आपकी
14:31
जर्नी को एक्सलरेट करता है। याद रखिए मैनिफेस्टेशन कोई मैजिक ट्रिक नहीं है। इट
14:36
इज अ लाइफस्टाइल। अवे ऑफ अलाइनिंग योर थॉट्स, इमोशंस एंड एक्शंस विद योर डीपेस्ट
14:43
डिजायर्स। दोस्तों, अभी तक हमने मैनिफेस्टेशंस के प्रिंसिपल्स समझे। अब हम बात करेंगे
14:50
प्रैक्टिकल एक्सरसाइजज़ यानी वो स्टेप्स जिन्हें हम रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं ताकि मैनिफेस्टेशन सिर्फ किताब की बात ना
14:57
रहे बल्कि आपकी डेली लाइफ का हिस्सा बन जाए। लून रिवर्स कहती है नॉलेज विदाउट
15:04
प्रैक्टिस इज लाइक अ लैंप विदाउट फ्लेम। ट्रांसलेशन ज्ञान बिना अभ्यास के ऐसा है
15:09
जैसे दीपक बिना लौ के। तो आज हम लैंप को जलाएंगे एक्सरसाइजज़ के साथ। एक्सरसाइज
15:15
नंबर वन जर्नलिंग फॉर क्लेरिटी। लूना कहती है व्हेन यू राइट? यू डिक्लेअ टू द
15:22
यूनिवर्स। जब आप लिखते हो तो आप ब्रह्मांड से घोषणा करते हो। हाउ टू डू कैसे करना
15:28
है? हर सुबह 5 मिनट लो। एक नोटबुक में लिखो। व्हाट डू आई ट्रूली वांट टुडे?
15:34
एग्जांपल। आई वांट क्लेरिटी इन माय करियर डायरेक्शन या आई वांट टू फील कॉन्फिडेंट इन माय प्रेजेंटेशन। इसमें एक एग्जांपल
15:41
लेते हैं। इमेजिन नेहा एक 24 साल की स्टूडेंट। पहले वो हमेशा कंफ्यूज रहती थी
15:47
कि करियर किस फील्ड में बने। जर्नलिंग शुरू किया और 10 दिन बाद उसने नोटिस किया
15:54
कि बार-बार लिखती है आई वांट टू वर्क इन क्रिएटिव फील्ड। इससे उसे क्लैरिटी मिली
15:59
और उसने ग्राफिक डिजाइनिंग पर्स्यू किया। एक्सरसाइज नंबर टू बिलीफ रिलीज स्क्रिप्ट।
16:07
लना कहती हैं यू कैन नॉट प्लांट फ्लावर्स इन अ सोइल ऑफ वीड्स। ट्रांसलेशन आप
16:13
खरपतवार भरी मिट्टी में फूल नहीं उगा सकते। मतलब एक ऐसा बाग जहां पे तरह-तरह के
16:21
वीड्स अजीब अजीब तरह की चीजें ग्रो हुई है। जैसे कांग्रेस ग्रास तो वहां पे आपको
16:27
फ्लावर्स लगाना बहुत मुश्किल है। हाउ टू डू? यह कैसे करना है? एक नेगेटिव बिलीफ
16:35
लिखो। जैसे आई एम नॉट गुड इनफ। मैं अच्छा नहीं हूं। और उसके सामने लिखो इज दिस
16:42
एब्सोलुटली ट्रू? क्या यह बिल्कुल सच है? फिर लिखो व्हाट वुड आई चूज़ टू बिलीव
16:49
इंस्टेड एग्जांपल आई एम लर्निंग एंड ग्रोइंग एवरीडे। अब इसमें आपने लिखा मैं अच्छा
16:56
नहीं हूं। बाद में आपने लिखा कि क्या यह बात सच है? और फिर आपने जाना कि मैं क्या
17:02
चाहता हूं। तो अब आपने जो चाहा वह आपने लिखा आई एम लर्निंग एंड ग्रोइंग एवरीडे कि
17:08
मैं सीख रहा हूं और आगे बढ़ रहा हूं। अब इसमें रियल लाइफ एग्जांपल लेते हैं। रजत
17:14
हमेशा सोचता था मेरी इंग्लिश वीक है। इसलिए मैं अच्छा जॉब नहीं पा सकता। इसने
17:21
उसने इस स्क्रिप्ट से बिलीव बदला। मेरी इंग्लिश इंप्रूव हो रही है और कम्युनिकेशन
17:26
स्किल्स डेवलप हो रहे हैं। कुछ महीनों बाद उसे बीपीओ में जॉब मिल गई। ऐसे ही मेरा एक
17:32
दोस्त उसका वेट बहुत ज्यादा था। तो वो अपने आप को यह बोलता था कि मैं मोटा हूं।
17:37
मैं ओबीएस हूं। बट जैसे उसने जिम जॉइ किया, उसने रोज यह बोलना स्टार्ट किया कि
17:43
मैं धीरे-धीरे अपना वेट कम कर रहा हूं। क्योंकि मैं एक्सरसाइज भी कर रहा हूं और मैं अपनी डाइट पे भी ध्यान दे रहा हूं।
17:50
एंड गेस व्हाट? 6 महीने में वह बिल्कुल ठीक-ठाक एक स्लिम पर्सन बन गया। अब आते
17:57
हैं एक्सरसाइज नंबर थ्री पे। इमोशनल लेडर। लूना रिवर्स लिखती है मूव अप द लेडर वन
18:03
इमोशन एट अ टाइम। मतलब सीढ़ी पर एक-एक भावनात्मक कदम चढ़ो। हाउ टू डू? कैसे
18:10
करें? अगर आप डिप्रेस्ड हो तो सीधे हैप्पीनेस पर जंप मत करो। पहले न्यूट्रल
18:17
फीलिंग चूज़ करो। आई एम ओके। फिर धीरे-धीरे ग्रेटट्यूड और होपफुल फीलिंग्स पर जाओ।
18:23
रियल लाइफ एग्जांपल अदिति का ब्रेकअप हुआ और वो हमेशा दुखी रहती थी। इमोशनल लेडर
18:29
यूज करके उसने पहले कहा एटलीस्ट आई एम ब्रीथिंग। शुक्र है मैं सांस तो ले रही हूं। फिर आई
18:36
एम ग्रेटफुल फॉर माय सपोर्टिव फ्रेंड्स। मतलब मेरे जो आसपास मेरे अच्छे दोस्त हैं
18:42
जो मुझे सपोर्ट करते हैं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। उसने खुद को लव करना शुरू
18:47
किया और इससे वो उस इमोशनल डिस्ट्रेस से बाहर आ गई। एक्सरसाइज फोर विजुअलाइजेशन
18:55
मेडिटेशन लना कहती है द माइंड कैन नॉट डिस्टिंग्विश बिटवीन अ विविडली इमेजिंड सीन एंड रियलिटी। मतलब मन एक क्लियरली
19:04
इमेजिन की गई तस्वीर और वास्तविकता में फर्क नहीं कर पाता। अब इसको कैसे करना है?
19:11
अपनी आंखें बंद करो। पांच डीप ब्रेथ्स लो। इमेजिन करो कि आपका डिजायर्ड गोल पहले से
19:19
पूरा हो चुका है। हर डिटेल देखो। साउंड्स, स्मेल्स, पीपल्स रिएक्शन। लोग क्या कैसे
19:24
रिएक्ट कर रहे हैं। 5 मिनट डेली प्रैक्टिस करो। इसका रियल लाइफ एग्जांपल राहुल ने अपनी
19:31
ड्रीम बाइक खरीदने का विजुअलाइज किया। उसने इमेजिन किया कि वह हाई वेव पर अपनी
19:38
बाइक को चला रहा है। हवा फील कर रहा है। फ्रेंड्स चेयर कर रहे हैं। कुछ ही महीनों
19:44
में उसने इनफ पैसे सेव किए और सच में वह बाइक खरीद ली। एक्सरसाइज नंबर फाइव
19:51
ग्रेटट्यूड जार। यूना कहते हैं ग्रेटट्यूड मल्टीप्लाई ब्लेसिंग्स। ट्रांसलेशन है
19:58
इसकी कृतज्ञता आशीर्वादों को बढ़ा देती है। अब इसको कैसे करना है? एक जार लो
20:06
जग भी ले सकते हो। हर दिन एक चिट पर लिखो। आई एम ग्रेटफुल फॉर। मैं इस चीज के लिए
20:11
भगवान का शुक्रगुजार हूं। एग्जांपल आई एम ग्रेटफुल फॉर माय हेल्थ। आपकी हेल्थ अच्छी
20:16
है तो उसके लिए आप ग्रेटफुल है। महीने के एंड पर भी सभी चिट पढ़ो। रियल लाइफ
20:23
एग्जांपल मीना हमेशा नेगेटिव सोचती थी। जेटीट्यूड जार शुरू किया और 30 दिन बाद
20:28
उसे एहसास हुआ कि उसकी लाइफ में पहले से बहुत ब्लेसिंग्स हैं। सपोर्टिव पेरेंट्स,
20:34
गुड जॉब, करियर केयरिंग फ्रेंड्स उसकी सोच बदल गई। ऐसा ही मेरे दोस्त के साथ हुआ।
20:39
उसने मुझे बताया है कि उसने यूरोप ट्रिप में उसकी दोस्त ने एक और दोस्त ने उसके साथ बहुत बदतमीजी की और वो उसने रोम की
20:47
सड़कों पे इटली का शहर है। रोम रोम की सड़कों पे उसकी फ्रेंड ने उसकी बेइज्जती की। तब मैंने अपने दोस्त को बताया कि यार
20:55
चलो बेइज्जती हुई वह तो बात अलग है। पहली बात तो जिनके सामने बेेज्जती हो रही थी जो आसपास के लोग थे वह तो तुम्हारी जुबान ही
21:01
नहीं जानते थे। और दूसरी बात क्या तुम्हें भगवान का शुक्रगुजार नहीं होना चाहिए कि
21:07
तुम्हारी बेइज्जती भी हुई तो रोम में हुई। तो रोम जो लोगों का ड्रीम होता है यूरोप
21:13
घूमना। तुम्हारा वो ड्रीम पूरा हुआ। तो उस ड्रीम के लिए तो भगवान को शुक्रगुजारी करो। तो अगर एक नेगेटिव चीज हुई तो उससे
21:20
पहले एक अच्छी चीज भी हुई कि आप इस लायक बने। भगवान ने इसको लायक समझा कि आपको रोम
21:26
भेजा। अगली एक्सरसाइज एक्सरसाइज नंबर सिक्स विज़ बोर्ड लूना लिखती है पिक्चर्स प्रोग्राम
21:34
योर सबकॉन्शियस फास्ट देन वर्ड्स। मतलब तस्वीरें आपके अवचेतन को शब्दों से तेज
21:41
प्रोग्राम करती है। हाउ टू डू? मैगजीनंस या इंटरनेट से पिक्चर्स या कट प्रिंट करो।
21:48
उन्हें एक बोर्ड पर स्टिक करो। जैसे कार, होम, ट्रैवल डेस्टिनेशंस। रोज सुबह और रात
21:53
2 मिनट उसे देखो और इमेजिन करो। एग्जांपल सौरभ ने अपने विज़न बोर्ड पर दुबई की
21:59
पिक्चर लगाई थी। एक साल बाद उसे कंपनी से दुबई प्रोजेक्ट का ऑफर मिला।
22:05
एक्सरसाइज नंबर सेवन डेली अफमेशंस। ल्यूनना रिवर्स कहती हैं, योर वर्ड्स
22:11
क्रिएट योर वर्ल्ड। आपके शब्द आपकी दुनिया बनाते हैं। पॉजिटिव प्रेजेंट टेंस
22:17
सेंटेंसेस पुलो। एग्जांपल आई एम कॉन्फिडेंट एंड कैपेबल। उन्हें मिरर के सामने बोलना और इमोशंस के साथ फील करना।
22:24
रियल लाइफ एग्जांपल प्रिया बहुत शाई थी। उसने डेली अमेशंस बोले। आई एम कॉन्फिडेंट।
22:30
3 महीने बाद वो स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देने लगी। एक्सरसाइज नंबर एट इंस्पायर्ड
22:36
एक्शन जर्नल। लूना कहती है मैनिफेस्टेशन इज अ डांस ऑफ एनर्जी एंड एक्शन। मतलब
22:42
मैनिफेस्टेशन एनर्जी और एक्शन का डांस है। हाउ टू डू? हर रात लिखो। व्हाट एक्शन कैन
22:48
आई टेक टुमारो? दैट फील्स अलाइन। एग्जांपल अगर आपका गोल है वेट लॉस तो एक्शन हो सकता
22:53
है। आई विल गो फॉर अ 15 मिनट वॉक। मैं 15 मिनट वॉक पे जाऊंगी। रियल लाइफ एग्जांपल
22:59
लेते हैं। अर्जुन हमेशा सोचता था कि बिजनेस शुरू करना है। इंस्पायर्ड एक्शन जर्नल ने उसे छोटे-छोटे स्टेप्स दिए। जैसे
23:06
एक मेंटोर से मिलना, मार्केट रिसर्च करना। 6 महीने बाद उसने अपना स्टार्टअप ल्च
23:11
किया। एक्सरसाइज नंबर नाइन डिटचमेंट प्रैक्टिस। लूरा कहती है होल्ड द डिजायर
23:16
लाइटली नॉट डेस्पिरेटली। ट्रांसलेशन इच्छा को लाइटली पकड़ो डेस्पेरेटली नहीं इसको
23:22
कैसे करना है डेली अफर्म करो आई ट्रस्ट द टाइमिंग ऑफ माय लाइफ फोकस करो एंजॉयमेंट
23:28
और ग्रोथ पर ना कि सिर्फ आउटकम पर स्नेहा जॉब चेंज करना चाहती थी पहले तो बहुत
23:33
डेस्परेट थी और रिजेक्शंस मिल रहे थे डिटचमेंट प्रिंसिपल की और अपनी हॉबीज
23:40
एंजॉय करने लगी। एक महीने बाद खुद रिक्रूटर ने उसे कॉल किया और उसे जॉब मिल गई। एक्सरसाइज नंबर 10 सेलिब्रेट
23:49
सिंक्रोनिसिटीज। यूना कहते हैं साइंस आर प्रूफ दैट योर अलाइनमेंट इज वर्किंग। मतलब संकेत इस बात
23:56
का सबूत है कि आपके अलाइनमेंट काम कर रहा है। इट कम्स एग्जांपल अगर आप मनी मैनिफेस्ट कर रहे हो तो अचानक रास्ते में
24:03
10 में मिल जाते हैं तो उसे सेलिब्रेट करो। यूनिवर्स कह रहा है यस कीप गोइंग। तो
24:08
दोस्तों अभी तक हमने सीखा कि मैनिफेस्टेशन सिर्फ थ्योरी नहीं बल्कि एक डेली प्रैक्टिस है। चैनलिंग क्लेरिटी लाता है।
24:15
बिलीफ रिलीज से माइंड साफ होता है। विजुअलाइजेशन अफेमेशंस और ग्रेटट्यूड आपकी
24:20
वाइब्रेशन अपलिफ्ट करते हैं। इंस्पायर्ड एक्शन और डिटचमेंट रिजल्ट्स को नेचुरली अट्रैक्ट करते हैं। और सिंक्रोनिटीज
24:28
सेलिब्रेट करने से आपकी फेथ स्ट्रांग होती है। रिमेंबर यह जर्नी है रेस नहीं। जितना
24:33
आप इन प्रैक्टिससेस को कंसिस्टेंसी से फॉलो करेंगे, उतना ही आपकी अनसीन डिजायर्स
24:39
रियलिटी में बदलेंगी। दोस्तों, अभी तक हमने मैनिफेस्टेशन के
24:44
प्रिंसिपल्स, एनर्जी शिफ्ट्स और प्रैक्टिकल एक्सरसाइजज़ समझे। अब आखिरी पार्ट में हम करेंगे इंटीग्रेशन। यानी सब
24:51
कुछ जोड़कर देखेंगे कि कैसे यह फिलॉसफी आपकी लाइफ बदल सकती है। ल्यू रिवर्स कहती
24:56
है, मैनिफेस्टेशन इज नॉट अबाउट बिकमिंग समवन न्यू। इट इज अबाउट रिमेंबरिंग हु यू ऑलरेडी आर। मतलब मैनिफेस्टेशन किसी नए
25:05
इंसान बनने के बारे में नहीं है। यही याद करने के बारे में है कि आप पहले से कौन हो। तो चलिए अपनी असली ताकत को याद करते
25:12
हैं। लेसन नंबर वन सेल्फ आइडेंटिटी द कोर ऑफ मैनिफेस्टेशन। मैनिफेस्टेशन स्टार्ट्स
25:19
विद आइडेंटिटी। अगर आप खुद को पावरलेस मानोगे तो डिजायर्स भी वैसे ही अट्रैक्ट होंगे। एग्जांपल मान लो एक स्टूडेंट हमेशा
25:25
कहता है मैं एवरेज हूं तो यूनिवर्स भी उसे एवरेज ही एक्सपीरियंसेस देगा। लेकिन जब भी स्टूडेंट आइडेंटिटी बदल कर कहता है आई एम
25:32
अ डिसिप्लिन लर्नर तो उसके ग्रेड्स भी इंप्रूव होने लगते हैं। लेसन टू पेशेंस एंड डिवाइन टाइमिंग। लना लिखती है द
25:40
यूनिवर्स डिलीवर नॉट व्हेन यू आर रेडी टू रिसीव बट व्हेन यू आर रेडी टू होल्ड ट्रांसलेशन। ब्रह्मांड तब तक नहीं देता जब
25:47
आप लेने को तैयार हो। बल्कि तब देता है जब आप उसे संभालने के लिए तैयार हो। एग्जांपल
25:53
रवि डेस्पिरेटली डेस्पिरेटली बिजनेस सक्सेस चाहता था लेकिन तब उसने लीडरशिप और
25:59
फाइनेंसियल मैनेजमेंट नहीं सीखी तब तक ग्रोथ नहीं मिली। यूनिवर्स ने उसे डिले किया ताकि वो सक्सेस को संभाल सके। लेसन
26:07
थ्री फेलियर्स एस फीडबैक। फेलियर्स इज इक्वल टू स्टॉप नहीं बल्कि रीडायरेक्शन है। रियल लाइफ एग्जांपल एलॉन मस्क को
26:14
देखें। कई बार स्पेसक रॉकेट्स एक्सप्ल हुए लेकिन हर बार फेलियर फीडबैक बना। सिमिलरली
26:20
आपके छोटे फेलियर्स भी संकेत है या रास्ता नहीं दूसरा ट्राई करो। लूना कहती है द
26:25
अनसीन ऑफेन स्पीक्स थ्रू व्हाट डजंट वर्क। मतलब अदृश्य अक्सर उसी के जरिए बोलता है
26:32
जो काम नहीं करता। लेसन फोर लिविंग इन अ फ्लो नॉट फोर्स। फोर्स इज इक्वल टू
26:38
रेजिस्टेंस। फ्लो इज इक्वल टू अलाइनमेंट। एग्जांपल सोनिया जॉब हंटिंग कर रही थी।
26:43
रोज 50 सीवी भेजती थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक दिन उसने पॉज किया, क्लेरिटी ली
26:48
और सिर्फ तीन टारगेटेड एप्लीकेशनेशंस भेजी। एक हफ्ते में ऑफर आ गया। मींस फ्लो
26:54
वर्क्स फास्ट देन फोर्स। लेसन फाइव कलेक्टिव एनर्जी। ल्यूनना लिखते हैं व्हेन
27:01
ग्रुप्स मैनिफेस्ट टुगेदर एनर्जी एंप्लीफाइ। मतलब जब समूह साथ में
27:06
मैनिफेस्टेशन करते हैं तो एनर्जी कई गुना बढ़ जाती है। एग्जांपल मेडिटेशन ग्रुप्स
27:11
जहां लोग मिलकर पीस या हेल्दी हीलिंग मैनिफेस्ट करते हैं वहां कलेक्टिव वाइब्रेशन बहुत पावरफुल होती है। सो अगर
27:19
आपके अकेले होकर आप स्ट्रक फील कर रहे हो तो जॉइन अ सपोर्टिव कम्युनिटी। लेसन सिक्स
27:26
ट्रस्टिंग द अनसीन। सबसे बड़ा चैलेंज फेथ विदाउट प्रूफ। लना कहती है फेथ इज द ब्रिज
27:32
बिटवीन द अनसीन एंड द सीन। ट्रांसलेशन विश्वास ही अदृश्य और दृश्य के बीच का पुल
27:38
है। थिंक ऑफ राइट ब्रदर्स। एयरप्लेन बनाने से पहले फ्लाइंग मशीन सिर्फ इमेजिनेशन थी। अगर उन्होंने अनसीन पर ट्रस्ट नहीं किया
27:45
होता तो आज हम एयर ट्रैवल एंजॉय ना कर रहे होते। लेसन सेवन डेली इंटीग्रेशन
27:52
फार्मूला। अब सवाल है हाउ टू लिव मैनिफेस्टेशन डेली यूनिक अ सिंपल
27:57
फार्मूला। मॉर्निंग ग्रेटट्यूड प्लस विजुअलाइजेशन दोनों चीजें 5 मिनट के लिए।
28:02
डे टाइम इंस्पायर्ड एक्शन, इवनिंग, रिफ्लेक्शन प्लस रिलीज, नाइट, ट्रस्ट प्लस
28:09
सरेंडर। एग्जाम्पल अगर गोल है हेल्थ, मॉर्निंग विज़ोलाइज हेल्दी बॉडी। डे में 30
28:14
मिनट वॉक, इवनिंग रिफ्लेक्ट। व्हाट डिड आई ईट टुडे? नाइट में सरेंडर, माय बॉडी इज
28:20
हीलिंग। अब सक्सेस स्टोरीज की बात करते हैं। स्टोरी वन, द सिंगल मदर। अनीता एक
28:25
सिंगल मॉम हमेशा सोचती थी मैं अकेली हूं। मेरी लाइफ मुश्किल है। बट जब उसने ग्रेटट्यूड और अमेशंस शुरू किए, उसकी
28:32
एनर्जी बदली, उसने विजुअलाइज़ किया कि उसका छोटा बिजनेस ग्रो कर रहा है। 2 साल बाद
28:37
अनीता नॉट ओनली स्टेबल थी बल्कि अपने बेटे को फॉरेन एजुकेशन दे रही थी। स्टोरी टू द
28:42
कॉर्पोरेट प्रोफेशनल। विक्रम कॉर्पोरेट जॉब में फ्रस्ट्रेटेड था। उसने विज़न बोर्ड बनाया जिसमें माउंटेन ट्रैकिंग, राइटिंग
28:50
और फ्रीडम था। स्लोली उसने साइड ब्लॉग शुरू किया। 3 साल बाद उसने अपना ट्रैवल
28:55
स्टार्टअप ल्च किया। अब वह जिंदगी जी रहा है जो उसने विजुअलाइज की थी। स्टोरी थ्री
29:01
द स्टूडेंट हु बिलीव्ड रितू एक एवरेज स्टूडेंट थी। हमेशा सोचती थी मुझसे नहीं होगा। लेकिन जब उसने अमेशंस प्रैक्टिस की
29:08
और खुद को डिसिप्लिन लर्नर बोलना शुरू किया तो ग्रेड्स चेंज होने लगे। एक साल बाद उसने स्कॉलरशिप जीत ली। अब फाइनल
29:16
इंटीग्रेशन करते हैं। अब सवाल है क्या यह सिर्फ दूसरों की कहानी है? नहीं। यह आपकी
29:22
भी हो सकती है। इमेजिन करो अभी से एक साल बाद आप अपने ड्रीम हाउस में खड़े हो या वह
29:28
करियर अचीव कर चुके हो जो आप अभी सिर्फ ड्रीम कर रहे हो या वो कॉन्फिडेंस डेवलप
29:33
कर चुके हो जिसकी आप आज आपको कमी है। सब पॉसिबल है अगर आप अनसीन पर ट्रस्ट करो और
29:39
कंसिस्टेंट एक्शन लो। दोस्तों, ल्यूनना रिवर्स ने हमें यह सिखाया कि मैनिफेस्टेशन
29:45
कोई मैजिक ट्रिक नहीं है। यह साइंस ऑफ माइंड एनर्जी और फेथ का ब्लेंड है। अपनी
29:52
आइडेंटिटी बदलो तो रियलिटी बदल जाएगी। अपने बिलीव्स रिलीज की तो डोर्स ओपन
29:58
होएंगे। आपने ग्रेटट्यूड और ट्रस्ट सीखा तो ब्लेसिंग्स मल्टीप्लाई होंगी। और आपने इंस्पायर्ड एक्शन लिया तो ड्रीम्स रियलिटी
30:06
बनेंगे। रिमेंबर लूना की बात। मैनिफेस्टेशन इज नॉट क्रिएटिंग समथिंग आउट ऑफ नथिंग इट इज अंग द अनसीन टू बिकम
30:13
विज़िबल। मैनिफेस्टेशन कुछ शून्य से बनाने की प्रक्रिया नहीं है। यह अदृश्य को दृश्य
30:19
बनाने की प्रक्रिया है। सो आज से राइट योर ड्रीम्स बिलीव इन योरसेल्फ। टेक एक्शन एंड
30:25
मोस्टेंटली ट्रस्ट द अनसीन। क्योंकि अगली सक्सेस स्टोरी आपकी हो सकती है। धन्यवाद।